जयपुर। विश्व के प्रतिष्ठित ब्यूटी पीजेंट में सिरमौर ‘यामाहा फैशिनो मिस दीवा 2018’ की फर्स्ट रनर-अप विजेता मॉडल अदिति हुंडिया का शनिवार को पिंकसिटी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सुबह 8 बजे एयरपोर्ट पर जैसे ही अदिति ने जयपुर की धरती पर कदम रखे, फैमिली, फ्रैंड्स और फैंस ने फूलों की बरसात कर अदिति हुंडिया का अभिनंदन किया। एयरपोर्ट लाउंज से अदिति के बाहर आते ही फ्रैंड्स ने हूटिंग कर माहौल को गर्मजोशी से भर दिया। मुस्कुराते-खिलखिलाते चेहरों के बीच अदिति ने बड़े-बुजुर्गों के चरण छूकर तो दोस्तों के गले लगकर सभी का अभिवादन स्वीकार कर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, फैशन डिजाइनर रिद्धिमा गोधा, दीपक नाहर, मॉडल दिव्या कासलीवाल, मोना गौतम, नेहा जायसवाल, ज्योति सैनी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि जयपुर की अदिति हुंडिया ने मेन्टोर गौरव गौड़ के डायरेक्शन में अपने मॉडलिंग कॅरियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने एलीट मिस राजस्थान 2016 में फर्स्ट रनर-अप का खिताब हासिल किया था। इसके बाद निरंतर आगे बढ़ते हुए अदिति ने फेमिना मिस इंडिया राजस्थान 2017 का टाइटल अपने नाम किया और अब यामाहा फैशिनो मिस दीवा 2018 के ब्यूटी पीजेंट में फर्स्ट रनर-अप की पोजिशन हासिल की है, जो कि राजस्थान के फैशन जगत के इतिहास में एक माइलस्टोन है।
यामाहा फैशिनो मिस दीवा 2018 के एक्सपीरियन्स शेयर करते हुए अदिति हुंडिया ने बताया कि इस ब्यूटी पीजेंट में सैकंड पोजिशन (फर्स्ट रनर-अप) हासिल करना न सिर्फ मेरे लिए बल्कि पिंकसिटी के लिए गर्व की बात है। मैंने इस पीजेंट के लिए मेंटोर गौरव गौड़ से कड़ी ट्रेनिंग ली है तथा पिछले 1 साल से योगा और जिम के साथ ही बैडमिंटन गेम पर फोकस किया। साथ ही सेवा भारती के तहत किए जाने वाले सोशल एक्टिविटीज में भी पार्टिसिपेट किया, ताकि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकूं। क्राउनिंग सेरेमनी में मिस वर्ल्ड सुपरा नेशनल जैनी किम ने मुझे ताज पहनाकर गौरवान्वित किया, वहीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, टाइगर श्रॉफ, सुषान्त सिंह राजपूत सरीखी सेलिब्रिटीज ने मोटिवेट किया।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
सलमान खान को धमकी देने वाले जोधपुर के शख्स को 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope