जयपुर। महिला सशक्तीकरण को सही मायने में सार्थक करने वाले कार्यक्रम वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड का चतुर्थ संस्करण 15 सितम्बर को जयपुर में होगा। शनिवार को जयपुर के होटल रमाडा में आयोजित कार्यक्रम में अवॉर्ड का विधिवत रूप से पोस्टर विमोचन किया गया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कुनिका सदानन्द, मुख्य संरक्षक रमाकान्त पारीक, ब्राण्ड ओनर स्वीटी सोनी, पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल, फैशन डिजाइनर संजना जॉन एवं फिलीपीन्स की प्रिंसेज मारिया उपस्थित थीं।
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड की मेंटोर कुनिका सदानंद ने बताया कि महिला सशक्तीकरण एवं ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए यह अवॉर्ड समारोह पिछले 4 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष देश के विभिन्न स्थानों से 60 महिलाओं का अवॉर्ड के लिए चयन कर समाज उत्थान और बालिका व महिला सशक्तीकरण में उनके योगदान को सम्मानित किया जाता रहा है। इस वर्ष से वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड विश्वव्यापी हो गया है। इस वर्ष देश-विदेश से विभिन्न 10 कैटेगरी में करीब 370 नॉमिनेशन्स प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 40 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड के लिए प्राप्त प्रविष्टियों में से वोटफा ज्यूरी पैनल 11 अगस्त को चयन करेगा, जिसमें से विजेताओं के नाम की घोषणा 15 अगस्त को की जाएगी। अभी तक जिन स्थानों से नॉमिनेशन्स मिले हैं उनमें दुबई, नेपाल, चंडीगढ़, लखनऊ, इलाहाबाद, पटना, कोलकाता, सूरत, दिल्ली, पुणे सहित कई स्थान शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ये हैं ज्यूरी मेम्बर्स
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope