जयपुर। एमएसएमई पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न आयोजनों की कड़ी में गांधी जयंती 2 अक्टूबर से ‘हथकरघा उत्पाद खरीदें-हथकरघा बुनकरों को प्रमोट करें’ उद्देश्य से चार दिवसीय हैण्डलूम हाट का आयोजन किया जाएगा। राज्य के हथकरघा बुनकरों को जयपुर में बाजार उपलब्ध कराने और जयपुरवासियों को राज्य के बुनकरों द्वारा तैयार हथकरघा उत्पादों से रूबरू कराने के लिए चौमू कोठी, चौमू हाउस को हैण्डलूम हाट के रूप में विकसित किया गया है। गौरतलब है कि प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई और हैण्डलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. सुबोध अग्रवाल के निर्देशानुसार परंपरागत हथकरघा उत्पादक बुनकरों को संरक्षण और विपणन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक माह के पहले सोमवार को हैण्डलूम हाट का आयोजन किया जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरएसडीसी के महाप्रबंधक नायाब खान ने बताया कि गांधी जयंती पर चौमू हाउस स्थित चौमू कोठी में सुबह 11 से रात 7 बजे तक आयोजित चार दिवसीय हैण्डलूम हाट में प्रदेश के जाने माने व जरूरतमंद बुनकरों, दस्तकारों, ब्लॉक प्रिन्टरों, बंधेज बुनकरों व कारीगरों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए निशुल्क स्थान उपलब्ध कराया गया है। हैण्डलूम हाट का आईआईसीडी की निदेशक तूलिका गुप्ता, सचिव आईआईसीडी छाया भटनागर और प्रबंधक संचालक आरएसडीसी दुर्गा जोशी हैण्डलूम हाट का शुभारंभ करेंगी। प्रदेश में हथकरघा उत्पादों को लोकप्रिय बनाने, हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित कर बाजार उपलब्ध कराने और जयपुरवासियों तक हथकरघा उत्पादों की सहज पहुंच बनाने के लिए हैण्डलूम हाट का आयोजन किया गया है।
हैण्डलूम हाट पर 2 से 5 अक्टूबर तक आयोजित इस हाट में कोटा डोरिया, जरी, प्रिन्टेड साड़ियां, लहरिया, मोठड़ी साडियां, सिल्क, चंदेरी, महेश्वरी, ब्लाक प्रिन्टेड साड़ियां, कोटा डोरिया, जरी व प्रिन्टेड दुपट्टे, रिब रंगीन, बेडकवर्स, बेडशीट्स, दोहर, खेस, दरियों के साथ ही लेडीज एवं जेन्टस के हथकरघा गारमेंट्स भी प्रदर्शित और बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि हाट में जयपुरवासियों को 25 से 30 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Daily Horoscope