• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजनीतिक पार्टियों सहित जिले के सभी विभागों में होगा कार्यक्रम, जानें कब होगा ध्वजारोहण

jaipur news : will hoist the flag in All the goverment departments of the district including political parties in jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। गणतंत्र दिवस पर सभी राजनीतिक पार्टियों सहित जिले के सभी विभागों, स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस मौके पर गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगा।

सुबह 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

सुबह 7:30
बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर ध्वजारोहण होगा। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

सुबह 8 बजे
मुख्य सचिव निवास पर ध्वजारोहण होगा।

सुबह 8 बजे पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे।

सुबह 8 बजे
भाजपा चुनाव कार्यालय पर ध्वजारोहण होगा। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष पं. धर्मवीर शर्मा ध्वजारोहण करेंगे।

सुबह 8.15 बजे विधानसभा, अमर जवान ज्योति, वित्त भवन, सूचना केन्द्र में झंडारोहण होगा।

सुबह 8:15 बजे
कार्यवाहक जिला कलेक्टर आलोक रंजन कलक्ट्रेट प्रांगण में बजे ध्वजारोहण करेंगे। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह के आयोजन से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सुबह 8:15 बजे सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार अभय कुमार अपेक्स बैंक में झंडारोहण करेंगे।
सुबह 8:30 बजे सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार अभय कुमार राजफैड में ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर सहकारिता विभाग, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
सुबह 8:30 बजे सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग निदेशालय के अंबेडकर भवन पर निदेशक डॉक्टर समित शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी प्रकार विशेष योग्यजन निदेशालय पर निदेशक अनुपमा जोरवाल ध्वजारोहण करेंगी। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के निदेशक विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
सुबह 8:30 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

सुबह 8:45 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह ध्वजारोहण करेंगे।
सुबह 8:45 बजे सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार अभय कुमार नेहरू सहकार भवन में ध्वजारोहण करेंगे।

सुबह 9 बजे जयपुर मेट्रो रेल कार्पोरेशन जयपुर मेट्रो के मानसरोवर स्थित डिपो के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण होगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन तथा खेलकूद एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का भी वितरण किया जाएगा।

सुबह 9:30 बजे चौगान स्टेडियम में जिलास्तरीय समारोह में झंडारोहण होगा। कार्यवाहक जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि इस अवसर पर मुुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह ध्वजारोहण करेंगे।
सुबह 10:30 बजे रामगंज शान्ति एवं विकास समिति की ओर से रामगंज चौपड़ पर ध्वजारोहण होगा। समिति संयोजक अब्दुल रशीद चांद एवं सह संयोजक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी।

सुबह 11:30 बजे
शासन सचिवालय में झंडारोहण होगा।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : will hoist the flag in All the goverment departments of the district including political parties in jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: republic day 2018, jaipur news, goverment departments of jaipur, political parties offices in jaipur, flag hosting in jaipur, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, गणतंत्र दिवस-2018, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved