जयपुर। वैशाली नगर स्थित एस स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से जयपुर की बैडमिंटन की खेल प्रतिभाओं को एक नया मंच मिलेगा। एकेडमी की ओर से 12 अक्टूबर से द टैलेंट हंट ‘जयपुर ओपन स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2017’ का आयोजन किया जाएगा। इस जिला स्तरीय टूर्नामेंट में जयपुर शहर की विभिन्न स्कूलों के करीब 1000 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एस स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर निर्मल दरगड़ ने बताया कि 12 अक्टूबर से जयपुर ओपन स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जो 15 अक्टूबर को संपन्न होगी। टूर्नामेंट के दौरान प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक नॉक आउट आधार पर सिंगल्स और डबल्स के खिलाड़ियों के मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट के लिए आयु वर्ग के आधार पर टीमें बनाई जाएंगी, जिनमें अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 शामिल हैं। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और बेस्ट ऑफ थ्री में श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
एस स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। इच्छुक खिलाड़ी स्कूल के माध्यम से या सीधे एस स्पोर्ट्स एकेडमी में संपर्क कर भाग ले सकते हैं। पंवार ने बताया कि जयपुर की खेल प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें उचित मंच देने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसके विजेताओं को 2 लाख रुपए तक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope