जयपुर। होली के बाद जहां किसान अपने फसल से अच्छी उपज लेने की उम्मीद किए हुए थे। उनकी उम्मीदों पर रविवार को पानी फिरता नजर आया। अचानक प्रदेश का मौसम पलटा और किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींट गईं। प्रदेशभर में रविवार को कहीं अचानक मौसम बदलने के बाद कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो गई। इसके अलावा कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। यह बारिश खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसल के लिए भारी नुकसानदायक है। उधर, शाहपुरा इलाके में मकान की दीवार बना रहे लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में चार लोग झुलस गए। उन्हें शाहपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार रविवार को अचानक मौसम बदलने के बाद शेखावाटी इलाके में भारी बारिश हुई। साथ ही चेन से बड़े आकार के ओले भी गिरे। घरों, रास्तों और खेतों में ओलों की परत सी बिछ गई। इससे शेखावाटी इलाका कश्मीर की तरह दिखाई देने लगा। जयपुर में दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवाएं चलने लगीं। उधर, सीकर, अलवर, भरतपुर में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर सहित मेवात इलाके में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई तो कहीं तेज बारिश भी हुई। इसके अलावा दिनभर बादल छाए रहे।
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
भारत की थोक मुद्रास्फीति सितंबर में 1.84 प्रतिशत रही
Daily Horoscope