• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

जयपुर में भी हुई इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत

जयपुर। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुल 650 शाखाओं तथा 3 हजार 250 सेवा-केंद्रों पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जयपुर में भी पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बिड़ला सभागार जयपुर में किया। इस अवसर पर बिड़ला सभागार में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम को स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से एक विशेष आवरण भी जारी किया।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शुभारंभ अवसर पर कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करके डाक विभाग को महत्वपूर्ण पहचान दी है। डाक विभाग के पुराने विश्वास को मजबूत करके डाक विभाग को आर्थिक मजबूती प्रदान की है। इस बैंक के द्वारा लोग अब सिर्फ अपने अंगूठे के माध्यम से अपने पैसे का लेन-देन कर सकेंगे। कर्नल राठौड़ ने कहा कि देश में गांवों की अर्थव्यस्था को मजबूत करने के लिए बैंक की पहुंच गांवों तक होगी। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने एलान किया था कि हर भारतीय का खाता हो उसी कड़ी में आज आगे बढ़ते हुए डाक विभाग द्वारा डाकियों के जरिये बैंक सुविधा हर घर तक पहुंचाई जाएगी।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि हर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे, इसके लिए इस बैंक की आज शुरुआत की जा रही है। इससे हर व्यक्ति जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत हो, क्योंकि अंतिम छोर का व्यक्ति मजबूत होगा तभी देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 तक बैंक की 1.55 लाख शाखाएं खोली जाएंगी। प्रधानमंत्री और सरकार द्वारा देश को आर्थिक मजबूती दी जा रही है।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि मुद्रा लोन के अंतर्गत 10 लाख लोगों को 4.5 लाख करोड़ रुपए के लोन दिए गए हैं, जिनमें 90 प्रतिशत लोन 50 हजार रुपए से कम के दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में निरंतर नई शुरुआत से देश को मजबूती दी जा रही है। सभी संकल्प लें कि अपने साथ अपने आसपास के लोगों को इससे जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार दोनों की है।

ये मिलेंगी सुविधाएं




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : union minister rajyavardhan rathore started India Post Payment Bank from Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, union minister rajyavardhan rathore, india post payment bank jaipur, pm modi, jaipur mp ramcharan bohra, mp madanlal saini, postman, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, पीएम मोदी, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved