जयपुर। राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में माता-पिता के साथ जा रहे चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घायल पिता का गंभीरावस्था में इलाज चल रहा है, जबकि मां को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक हादसे में न्यू फ्रेण्डस कॉलोनी गोपालपुरा करधनी के रहने वाले विजय सिंह पत्नी सीमा तंवर व बेटे लक्ष्य के साथ अपने परिचित के यहां मिलने गया था। दोपहर करीब पौने 12 बजे वह परिवार के साथ बाइक से घर लौट रहा था, इसी दौरान गोविन्दपुरा की रमेश विहार कॉलोनी में आरसी प्लाजा के पास चौराहे पर कनकपुरा फाटक की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरावस्था में दंपती व बच्चे को कावंटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान लक्ष्य प्रताप की मौत हो गई। चिकित्सकों ने सीमा तंवर को प्राथमिक इलाज के बाद छुटटी दे दी, जबकि घायल विजय सिंह की हालत गंभीर देखते हुए एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। जहां गंभीरावस्था में विजय सिंह का इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope