जयपुर। जयपुर जिले में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी दिनोें में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रोें में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि 16 सितंबर को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हैंडलूम, विद्याधर नगर, हाइपर सिटी झोटवाड़ा पुलिया के पास, अंबाबाड़ी, अल्का सिनेमा के पास, सीकर रोड तथा फन सिनेमा, विद्याधर नगर पर दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे के मध्य प्रशिक्षित कार्मिकों द्वारा ईवीएम-वीवीपैट का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाजन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र हवामहल में ऎसे मतदान केन्द्र जहां पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता कम हैं, वहां स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन होगा। मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत ईवीएम-वीवीपैट के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्वीप मोबाइल वैन गौरव टावर, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गांधी नगर रेलवे स्टेशन एवं सरस डेयरी पर सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे के दौरान उपलब्ध रहेगी। इन स्थानों पर ईवीएम-वीवीपैट का काउन्टर स्थापित कर आमजन को विधानसभा चुनाव में भागीदारी केे लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा रविवार को ही मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों में मानव श्रृंखला रैली, खेल कूद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली आदि के विशेष कार्यक्रम आयोेजित होंगे।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope