जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से बुधवार को विधानसभा स्थित वैश्म में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच के नौ प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि अपने कार्य में प्रतिबद्धता जरूरी है, कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बहुत आगे तक पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि कार्य के साथ-साथ अध्ययन की आदत को विशेष महत्व देना होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं महानिदेशक हरिश्चन्द्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान गुरजोत कौर के नेतृत्व में आए दल का विधानसभा सचिव दिनेश कुमार जैन ने स्वागत किया। प्रशिक्षु अधिकारियों में गौरव सैनी, उत्सव कौशल, अवधेश मीणा, सुशील कुमार, देवेन्द्र कुमार, अक्षय गरेवार, रिया केजरीवाल, श्वेता चौहान एवं श्रीनिधि शामिल थे।
विधानसभा अध्यक्ष से प्रशिक्षु अधिकारियों ने संसदीय कार्यप्रणाली पर चर्चा की। प्रशिक्षु अधिकारियों ने विधानसभा भवन एवं सदन का भी अवलोकन किया।
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
नकली भारतीय करेंसी मामले में तीन आरोपियों को पांच साल की जेल
गुजरात के मुख्यमंत्री ने दमनगंगा-पार-तापी-नर्मदा लिंक परियोजना को रद्द करने की घोषणा की
Daily Horoscope