जयपुर। जयपुर में त्रिपोलिया बाजार में सांड के हमसे से अर्जेंटीना पर्यटक जॉन पॉल लैप्रे की मौत के बाद सोमवार को अर्जेंटीना दूतावास का प्रतिनिधमंडल सोमवार को जयपुर नगर निगम पूछा। इस दौरान प्रतिनिधमंडल ने निगम प्रशासन से पूछा कि हमारे नागरिक की मौत कैसे हुई। उन्होंने इस घटनाक्रम पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है और आगे ऐसे हादसों को रोकने के लिए जिम्मेदारों ने क्या किया। हादसे को तीन दिन हो गए, लेकिन अभी तक जिम्मेदार का पता नहीं चल सका है। इस पर जयपुर मेयर अशोक लाहोटी कुछ जवाब नहीं दे सके, उन्होंने भविष्य में ऐसे हादसे नहीं होने देने का आश्वसान दिया और विदेशी पर्यटक का शव ले जाने की बात कही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान मेयर अशोक लाहोटी ने रवि जैन और अतिरिक्त आयुक्त हरसहाय मीणा को बुला लिया। अर्जेंटीना दूतावास के प्रतिनिधिमंडल को देख वे भी कोई जवाब नहीं दे सके। उन्होंने प्रतिनिधमंडल को हादसे को लेकर की गई कार्रवाई से अवगत कराया। इस पर अर्जेंटीना दूतावास की सचिव मारिया पौउला विगनउ नाराज हो गईं। इस पर मेयर अशोक लाहोटी ने मामला संभाला और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
उधर पर्यटक की पार्टनर पौला हैनीनेन का आरोप है उनके घायल साथी को अस्पताल ले जाने तक एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं मिली। वे बार-बार श्वास लेने में परेशानी की बात कह रहे थे। ऑक्सीजन मिली हेाती तो वे अस्पताल पहुंचने तक जिंदा रहते और आज शायद जिंदा होते।
आज ले सकते हैं शव
जॉन का पोस्टमार्टम होने के बाद शव डी फ्रीज में रखवाया गया था। इंश्योरेंस कंपनी से डॉक्यूमेंटेशन पूरा होने और कलेक्टर से एनओसी सर्टिफिकेट की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को अर्जेंटीना ले जाएंगे। मंगलवार को शव लेने की उम्मीद है।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope