जयपुर। पीस मिशन सोसायटी के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना फज्ले हक, कौमी एकता कांफ्रेंस के संयोजक अमीन कागजी ने बताया कि 16 सितंबर को दोपहर करीब सवा 2 बजे, बिड़ला सभागार, जयपुर में कौमी एकता कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीस मिशन सोसायटी के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना फज्ले हक ने बताया कि देश में चल रही आतंकवाद, सांप्रदायिकवाद और जातिवाद के नफरत की चिंगारी को प्यार-मोहब्बत, भाईचारा के जल से भुजा कर अमन-ओ-शांति का संयुक्त अभियान चलाकर देश की हजार साल पुरानी साझी, विरासत, संस्कृति, गंगा-जमुना तहजीब को कौमी एकता की ताकत से बचाना है। कौमी एकता कांफ्रेंस के संयोजक अमीन कागजी के अनुसार कांफ्रेंस में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं, समाजसेवकों, राजनेताओं, बुद्धिजीवियों को बुलाया गया है।
कांफ्रेंस की अध्यक्षता आध्यात्मिक गुरु हजरत अल्लामा सय्यद मोहम्मद कासिम अशरफ किछोछा शरीफ (उत्तर प्रदेश), मुख्य वक्ता स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य, संस्थापक, हिंदू मुस्लिम जन एकता मंच, वक्ता दाता रामेश्वरानंद महाराज (बीकानेर), मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत, उद्घाटनकर्ता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी राजस्थान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अविनाश पांडे, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, सम्माननीय अतिथिअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक बंसल होंगे।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope