जयपुर। गुलाबीनगर में बड़ी उमंग के साथ तीज का त्यौहार मनाया गया। गुलाबीनगर की शान कही जाने वाली तीज माता की सवारी निकाली गई। तीज माता की सवारी सोमवार शाम जनाना ड्योढ़ी से रवाना हुई। सवारी में आगे हाथी पर पंचरंगा का झंडा, उसके पीछे हाथी-घोड़े, ऊंटों का लवाजमा साथ चलता रहा। तीज माता की सवारी को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा देसी-विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ रही। इस दौरान गुलाबी नगरी पूरी तरह गुलाबी नजर आने लगी। इस दौरान कालबेलिया नृत्य, लोक नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियों पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। आपको बता दें कि जयपुर में दो दिवसीय तीज महोत्सव के तहत मंगलवार को बूढ़ी तीज की सवारी निकाली जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि तीज माता की सवारी जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और गणगौरी बाजार होती हुई चौगान स्टेडियम होती हुई तालकटोरा पहुंचेगी। तालकटोरा पाल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। तालकटोरा तालाब व पौण्डरिक पार्क को लाइंटिग से सजाया गया है। त्रिपोलिया गेट के सामने हिन्द होटल की दुकानों के ऊपर देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए बैठक की व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल प्रवास के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग तय
कनाडा को अमेरिका ने उपलब्ध कराई थी निज्जर की हत्या से जुड़ी सूचना: न्यूयॉर्क टाइम्स
यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Daily Horoscope