जयपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के वार्ड 43 में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वार्ड 43 की विकास समितियों, स्वयंसेवी संगठनों, कोचिंग संस्थानों और सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य रूप से लायंस क्लब, सुलभ इंटरनेशनल, मानव उत्थान सेवा समिति, डॉक्टर्स एसोसिएशन, टारगेट पीएमटी, सीएलसी कोचिंग, अभिव्यक्ति कोचिंग, भारती कॉन्सेप्ट, एलन, करियर प्वॉइंट, आकाश, संकल्प, इनोवेशन, जीएमआर करियर प्वॉइंट, विवेकानंद आर्मी वीआईपीएम कोचिंग के वॉलेंटियर्स ने वार्ड 43 की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर स्वच्छता के संदेश युक्त तख्तियों और बैनर्स के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस कार्यक्रम में इग्नाइटेड माइंड्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन राधेश्याम उपाध्याय ने किया।
महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बताया कि यदि हम सब अपने घर और दुकान का कचरा सड़क पर न डालें तो जयपुर को स्वच्छता के मामले में नंबर 1 बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने आह्वान किया कि मोहल्ला समितियां, उद्यान समितियां, विकास समितियां और मंदिर समितियां कॉलोनियों को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope