जयपुर। शहर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए लर्निंग विद वोडाफोन के सहयोग से सांगानेर थाना सर्किल के पास गायत्री नगर-ए स्थित अभय विद्या मंदिर से स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली को संस्था प्रधान नागरमल तिवाड़ी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। गायत्री नगर से शुरू हुई रैली फूल कॉलोनी, नंद कॉलोनी, सांगानेर थाना सर्किल, चित्रकूट कॉलोनी, वर्धमान कॉलोनी, लक्ष्मी कॉलोनी होती हुई वापस विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में छात्र-छात्राएं स्वच्छा संबंधी श्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रैली के समापन के बाद आयोजित कार्यक्रम में संस्था के व्यवस्थापक पुरुषोत्तम तिवाड़ी ने छात्र-छात्राओं को अपने घर, गली, मोहल्ले के अलावा जहां भी कचरा दिखे, वहां सफाई करने की शपथ दिलाई। इस दौरान अभय विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय का स्टाफ और लर्निंग विद वोडाफोन के रवि पाठक, सत्यनारायण कुम्हार, शिवरतन जालानी, जगजीत सिंह एवं विमल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
आगे तस्वीरों में देखें...
भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर 'कांग्रेस फाइल्स' लॉन्च की, यहां पढ़ें
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope