• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

तंबाकू की आदत से बचने में दृढ़ इच्छाशक्ति आवश्यक : सराफ

जयपुर। प्रदेश में तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने व तंबाकू सेवन से बचने के लिए व्यक्ति में दृढ़ इच्छाशक्ति जाग्रत रखना बहुत आवश्यक है। राजस्थान में प्रतिदिन लगभग 136 लोगों की मौत का कारण तंबाकू है एवं आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों के परिणामों की जानकारी होनी आवश्यक है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ गुरुवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री ने विभाग द्वारा 26 से 28 फरवरी के दौरान आयोजित किए ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान में सहयोग करने पर जेएलएन नर्सिंग कॉलेज जयपुर के डॉ. प्रमोद पाल, आयुष्मान नर्सिंग कॉलेज जयपुर के राजेन्द्र चौधरी, धन्वन्तरि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर के डॉ. आर.पी. सैनी, सीएंडएफ पारले, जयपुर के राकेश भंडारी, राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर शशिकांत शर्मा एवं स्टेट आईडीएसपी टीम को पुरस्कृत किया गया।

उन्होंने बताया कि ‘तंबाकू छोड़ो, युवा बचाओ’ अभियान के सफल क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप वर्ष 2016-17 में तंबाकू उपभोग में 17 प्रतिशत की कमी आई है। गैट्स-2 रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016-17 में 24.7 प्रतिशत वयस्क ही तंबाकू का उपभोग करते पाए गए, जबकि वर्ष 2009-10 में यह दर 32.3 प्रतिशत थी। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार तंबाकू के कारण देश में एक लाख करोड़ एवं राजस्थान में 1160 करोड़ रुपए का नुकसान होता है।
सराफ ने बताया कि तंबाकू निषेध दिवस 28 फरवरी 2017 को प्रदेशभर में आयोजित कार्यक्रमों में एक लाख 78 हजार 635 तंबाकू उपभोग करने वालों से संपर्क कर उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कार्यालयों में धूम्रपान अथवा तंबाकू युक्त पदार्थों के सेवन पर रोक लगाई है। धूम्रपान रहित क्षेत्रों में धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है। इन पर 200 रुपए तक चालान किया जा सकता है। तंबाकू उत्पादों के पैकेट्स के 85 प्रतिशत भाग पर सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी के प्रावधान हैं।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Strong wish power will required to avoid tobacco : kalicharan saraf
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, wish power, tobacco, kalicharan saraf, world tobacco prohibition day, quit tobacco-youth save campaign, minister of state banshidhar khandela, medical and health minister kalicharan saraf, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, विश्व तंबाकू निषेध दिवस, तंबाकू छोड़ो युवा बचाओ अभियान, चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर खंडेला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved