जयपुर। भारत में एकता व विघटन के तत्व विषय पर 3-4 नवंबर को जयपुर के ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। आयोजनकर्ता जयपुर डायलॉग फोरम के चेयरमैन और राज्य के वरिष्ठ आईएएस संजय दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक कॉलेज, विश्वविद्यालय की टीम में कम से कम दो विद्यार्थी होंगे। एक विद्यार्थी मुख्य विषय के पक्ष में तथा दूसरा विद्यार्थी विपक्ष में बोलेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फोरम के अध्यक्ष और भाजपा नेता सुनील कोठारी और जयपुर के पूर्व मेयर पंकज जोशी ने बताया कि 18 से 20 नवम्बर को वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर में जयपुर डायलोग फोरम का दूसरा वार्षिक अंतरराष्ट्रीय आख्यान होगा। इसमें भाग लेने वाले और अमेरिका के विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी, यूएनओ में भारत के प्रतिनिधि रहे कांग्रेस नेता शशि थरूर, अभिनेता अनुपम खेर, कनाड़ा निवासी तारिक फतेह, अमेरिकन विद्वान डेविड फ्रॉली उर्फ पण्डित वामदेव शास्त्री, बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन, भरतनाट्यम नृत्यांगना सोनल मानसिंह, पत्रकार शेखर गुप्ता, आलोक मेहता आदि प्रमुख हस्तियों के साथ अकादमिक सहायक के रूप में रहने का प्रतियोगिता की विजेता और उप विजेता टीम को मौका मिलेगा।
फोरम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश टेकवानी और मीडिया प्रभारी विमल कटिहार ने बताया कि जयपुर के अणुविभा केन्द्र और अग्रवाल कॉलेज में पिछले वर्ष जयपुर डायलोग फोरम ने पहला आख्यान आयोजित किया था, जिसमें भारत के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल अता हसनैन, सुरक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन, यूसुफ उंझावाला आदि ने भाग लिया था।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope