जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र की आधारशिला को मजबूत करता है। समाज का हर तबका खासकर युवा वर्ग जब एक वोट यानी मताधिकार की ताकत पहचान लेगा तो लोकतंत्र खुद ब खुद मजबूत होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि हर युवा स्वयं को निर्वाचन का एंबेसेडर माने और अपने आसपास के लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रेरित करे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेहरा गुरुवार को जयपुर के एचसीएम रीपा में आयोजित आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा और नए मतदाताओं का अधिकाधिक पंजीयन हो और पंजीयन मतदान में भी बदले तो आने वाले समय में प्रदेश की तस्वीर कुछ और होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं। यदि युवा वर्ग मताधिकार के प्रति जागरुक हो गया तो प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदल सकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग और जिला निर्वाचन अधिकारियों के प्रयासों से पूरे राज्य में युवा मतदाता पंजीकरण अभियान व वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान से राज्य में एक साल में 16 लाख से ज्यादा 18 से 19 आयु के युवा मतदाता जुड़े हैं।
ISRO ने ब्रिटिश कंपनी के 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट किया लॉन्च, देखें तस्वीरें...
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित
Daily Horoscope