जयपुर। क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की अजमेर और अलवर इकाई की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पर सांगानेर क्षेत्र में विशेष जनजागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। पांच दिवसीय विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को सांगानेर की अंबेडकर कॉलोनी में लोगों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश दिया गया। इस दौरान कॉलोनी में लोगों के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता भी हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्षेत्रीय प्रचार सहायक भारत भार्गव और संजय कुमार ने स्थानीय लोगों को केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की जानकारी देते हुए उनसे शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर लाने के लिए विशेष साफ-सफाई के महत्व पर जानकारी दी। क्षेत्र की अनाज मंडी में गीत एवं नाटक प्रभाग के अलसना नाट्य दल की ओर से आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान लोगों से स्वच्छता विषय पर सवाल भी पूछे गए। सांगानेर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं ने प्रचार कार्यालय द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय और केंद्रीय शहरी आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सहयोग से 19 फरवरी से शुरू हुए इस विशेष जनचेतना कार्यक्रम के तहत सांगानेर क्षेत्र के लोगों को अंतरसंवाद कार्यक्रमों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन समारोह 23 फरवरी को सांगासेतु स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope