जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी एरिया) तथा अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 26 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2018 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी एरिया) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 20 हजार 497 पदों तथा अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 5 हजार 503 पदों के लिए राजस्थान सरकार ने भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
देवनानी ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 19 हजार 819 पदों तथा विशेष शिक्षा के 678 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसी प्रकार अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 5 हजार 431 पदों तथा तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम विशेष शिक्षा के अन्तर्गत 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
नाबालिग से रेप मामला : आसाराम बने कैदी नंबर 130, खाएंगे जेल का खाना
LIVE IPL-11 : चेन्नई को 5वां झटका, अंबाती रायडू हुए रन आउट
दो वरिष्ठ जजों ने दीपक मिश्रा को लिखी चिट्ठी, फुल कोर्ट बुलाएं सीजेआई
Daily Horoscope