जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को गिरफ्तार किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पायलट ने कहा कि सरकार ने किसानों से वादाखिलाफी की है और किसानों के साथ किए गए समझौते की अनदेखी की है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में देश के हर नागरिक को अधिकार है कि वह अपनी मांगों को रखने के लिए विरोध-प्रदर्शन कर व्यवस्था पर दबाव बनाए, परन्तु दुर्भाग्य है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर आंदोलन का दमन करना चाहती है। किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग उठाने वाले किसानों को गिरफ्तार कर भाजपा सरकार ने अपनी सामंती सोच का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चार वर्षों तक किसानों की कोई सुध नहीं ली और गत सितंबर माह में हुए समझौते के तहत कर्ज माफी के लिए उम्मीद के अनुसार कोई कदम नहीं उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में किसानों के कर्ज जिस स्तर पर माफ किए गए हैं, उसकी तुलना में प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। मुख्यमंत्री बजट की घोषणाओं को लेकर मंत्रियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेज रही हैं, जबकि सच्चाई यह है कि सरकार के पास चार वर्षों में बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है।
उन्होंने कहा कि गत उप चुनावों में जनता ने सरकार को कुशासन व वादाखिलाफी को लेकर सबक सिखाया है और अब फिर थोथी घोषणाएं कर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। 8 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को हराकर आईना दिखाएगी। प्रदेश की भाजपा सरकार अपने किए का पश्चाताप करने की जगह लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा है।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope