जयपुर। राज्य में मनाए गए बाल सप्ताह कार्यक्रम में टोंक जिले से आई बच्ची सादिया नूर एक दिन के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनीं। सादिया को अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने अपनी कुर्सी पर बिठाया। एक दिन के लिए अध्यक्ष बनी सादिया नूर ने कुर्सी संभालते हुए बाल सप्ताह को हर साल मनाने के निर्देश की पत्रावली और कच्ची बस्तियों में फुलवारी योजना चलाने की पत्रावली पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान सादिया ने आयोग के कार्यालय का निरीक्षण भी किया। कर्मचारियों से उनकी काम करने की प्रक्रिया को जाना। इसके बाद बाल सप्ताह के समापन समारोह में सादिया ने मनन चतुर्वेदी ने अमर जवान ज्योति पर 100 बच्चों के साथ गुब्बारे छोड़े। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope