• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दो दिन तक गुलाबी नगर में बहेगी धर्म, अध्यात्म, संस्कार और संस्कृति की बयार

jaipur news : Religion, Spirituality, Sanskars and Culture will be discussed in jaipur for two days - Jaipur News in Hindi

जयपुर। धर्म, अध्यात्म, संस्कार और संस्कृति के ताने-बाने से सराबोर एवं देश व समाज के विभिन्न पहलुओं को छूने वाला आध्यात्मिक महोत्सव ‘ज्ञानम्’ 8 और 9 सितंबर 2018 को टोंक रोड स्थित होटल क्लेरियॉन बेलाकासा में आयोजित किया जाएगा। ज्ञानम् फाउंडेशन की ओर से होने वाले इस दो दिवसीय महोत्सव में देश के मूर्धन्य आध्यात्मिक चिंतक सम्मिलित होकर भारत की वर्तमान आध्यात्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति के साथ ही विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर विचार मंथन करेंगे।

ज्ञानम् फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक गोस्वामी के अनुसार ज्ञानम् महोत्सव में देश की विभिन्न धर्मपीठ, संप्रदाय व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षाविद् शामिल होंगे। दो दिनों तक चलने वाले विभिन्न सत्रों में धर्म, राजनीति, समाज, संस्कृति, शिक्षा पद्धति, युवाओं का चरित्र निर्माण सहित कई विषयों पर वैचारिक चिंतन-मंथन होगा। महोत्सव में अयोध्या श्रीराम मंदिर न्यास के अध्यक्ष जन्मेज्यशरण महाराज, विश्व हिंदू परिषद के आचार्य धर्मेन्द्र, महामंडलेश्वर पुष्पा माई, हाथोजधाम के पीठाधीश्वर बालमुकुन्दाचार्य महाराज, दिल्ली से गोस्वामी सुशील महाराज, महामंडलेश्वर मार्तण्ड पुरी महाराज, श्रद्धानन्ददीप बाबा, जीणमाता धाम के लाल बाबा, मयूर बाबा, अजमेर से साध्वी अनादि सरस्वती, ज्योतिषाचार्य डॉ. कैलाश प्रज्ञ, मंत्रज्ञ निर्मला सेवानी, तंत्र-मंत्र विशेषज्ञ हिमानी अज्ञानी, अनुपम जौली, पं. अखिलेश शर्मा, अक्षय शर्मा मोगा, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी, बाबा अमर हसन, दिल्ली से बिशप थ्रेडोर मस्केयरहर्स आदि धार्मिक प्रतिनिधि बतौर वक्ता शामिल होंगे।
ज्ञानम् महोत्सव के संयोजक जय आहूजा के अनुसार हैदराबाद के चिरकुर बालाजीधाम के मुख्य महंत सी.एस. रंगराजन, मुगल साम्राज्य के अंतिम सम्राट बहादुरशाह जफर के पड़पोते प्रिन्स याकूब हबीबुद्दीन तुषी, पांचजन्य के संपादक हितेष शंकर, पाथेय कण के संपादक कन्हैयालाल चतुर्वेदी, ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सुनील शर्मा, रामानुज संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. विनोद शास्त्री सरीखी हस्तियों के अलावा सिक्किम से इतिहासकार डॉ. वीणू पंत, डॉ. मुक्ता दुबे, पत्रकार संतोष भारतीय, डॉ. धनेशमणि त्रिपाठी, शहजाद पूनावाला, अनुराग हर्ष आदि विभिन्न सत्रों में परिचर्चा करेंगे। राजनीति क्षेत्र से केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्यमंत्री एस.एस. आहलूवालिया, उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान किरण माहेश्वरी, भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा एवं जयपुर महापौर अशोक लाहोटी भी धर्म संसद में सम्मिलित होंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Religion, Spirituality, Sanskars and Culture will be discussed in jaipur for two days
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, religion, spirituality, sanskars, culture, spiritual festival gyanam, gnanam foundation, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, viral news, religious news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, धार्मिक न्यूज, आध्यात्मिक महोत्सव ज्ञानम्, ज्ञानम् फाउंडेशन, गुलाबी नगर, धर्म, अध्यात्म, संस्कार, संस्कृति, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved