जयपुर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए प्रभावित क्षेत्रों में रेपिड एक्शन टीमें भेजकर स्क्रीनिंग करवाई जाएगी। स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर जांच के साथ ही रोकथाम व उपचार के लिए दवाइयां उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वाइन फ्लू के लक्षण प्रतीत होते ही तत्काल जांच कराने की अपील की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू की स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था के साथ ही दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी जिला अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच के लिए नमूने एकत्र करने की पर्याप्त व्यवस्था है। नमूनों को जांच के लिए मेडिकल कॉलेजों में भेजकर तत्काल जांच रिपोर्ट ली जा रही है एवं पॉजिटिव पाए जाने पर उपचार शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करवाने के साथ ही स्वाइन फ्लू के बारे में जनचेतना जागृत करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण, रोकथाम एवं उपचार के लिए की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की निदेशालय स्तर पर दैनिक मॉनीटरिंग की जा रही है। निदेशालय स्थित नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नम्बर 0141-2225000 एवं 2225624 है। टोल फ्री 104 से स्वाइन फ्लू के लक्षण, जांच एवं उपचार के विषय में आवश्यक जानकारी ली जा सकती है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की समीक्षा
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने बुधवार अपराह्न स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया सहित मौसमी बीमारियों की विस्तार से समीक्षा की एवं इनकी रोकथाम के साथ ही मरीजों की जांच व उपचार में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।
गुप्ता ने स्वाइन फ्लू या डेंगू पॉजिटिव पाए जाने पर निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिलने पर मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं डेंगू पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित रोगी के आसपास के घरों में मच्छरों की रोकथाम के लिए छिड़काव कराने के साथ ही स्क्रीनिंग की कार्रवाई की जाती है। बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वी.के. माथुर, अतिरिक्त निदेशक डॉ. एस.एन. धौलपुरिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope