जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को जयपुर में आयोजित ‘रन फॉर एनवायर्नमेंट रैली में जयपुरवासियों ने उत्साह से भाग लेकर धरती पर जीवन की खुशहाली के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया, साथ ही बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सवाई मानसिंह स्टेडियम के पूर्वी द्वार से शुरू हुई रैली को वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में वन एवं पर्यावरण विभाग पुलिस, आरएसी, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, नागरिक प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ सैकड़ों विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व आमजन ने भाग लिया। रैली को रवाना करने के बाद खींवसर, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) सी.एस. रत्नासामी आदि ने स्टेडियम परिसर में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर खींवसर ने कहा कि अगर हम भावी पीढ़ियों को स्वस्थ देखना चाहते हैं एवं धरती पर जीवन को खुशहाल रखना चाहते हैं तो सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा और प्रत्येक वर्षा ऋतु के दौरान ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे।
शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे को छोड़कर शिवसेना के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की
वरिष्ठ नौकरशाहों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की छवि खराब, सुधार लाएंगे : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
यूपी : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर स्पष्टीकरण मांगा
Daily Horoscope