• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

रामगंज तनाव: जयपुर के 5 थाना इलाकों में कर्फ्यू, 1 घायल की मौत, 2 गंभीर

जयपुर। जयपुर के रामगंज इलाके में शुक्रवार देर रात अचानक उपद्रव होने के बाद इलाके में तनाव के मद्देनजर पांच थाना क्षेत्रों में शनिवार सुबह 5 बजे से शनिवार शाम तक कर्फ्यू लगा दिया गया। उधर घटना में घायल हुए युवक आदिल की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद शहर के रामगंज, गलता गेट, बड़ी चौपड़ माणक चौक, सुभाष चौक थाना इलाकों में शनिवार शाम तक कर्फ्यू रहेगा। घटना के बाद रामगंज इलाके में आरएसी की बटालियन लगा दी गई।

रामगंज इलाके में देर रात एक पुलिस कांस्टेबल द्व‌ारा एक बाइक सवार युवक को डंडा मार देने से बवाल होने पर गुस्साई भीड़ ने एम्बुलेन्स व बाइक को आग लगा दी। लोगों ने थाने का घेराव भी किया। इसके अलावा अनियंत्रित हो रही भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किए। आंसू गैस छोड़ने की भी सूचना मिली। तनाव बढ़ने पर पुलिस को लाइन में से भारी जाब्ता मंगवाना पड़ा। घटना में लोगों ने ट्रांसफार्मर में तोड़फोड़ कर दी। इससे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस उपद्रव में एक युवक आदिल के कंधे में गोली लग गई और पांच पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। गंभीर घायल युवक आदिल ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। इस दौरान एसएमएस अस्पताल परिसर भी छावनी में तब्दील हो गया। घटना के बाद रामगंज इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और हालत पर काबू रखने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा।

पुलिस कमिश्नर ने की शांति बनाए रखने की अपील
घटना के बाद पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसके लिए कार्रवाई की जाएगी। लोग गुस्से में कोई भी गलत कदम नहीं उठाएं और सार्वजनिक संपत्ति व आम लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएं।

कई वाहन किए क्षतिग्रस्त
उपद्रवियों ने नाहरगढ़ थाने की पीसीआर, संजय सर्किल थाने की बोलेरो, जवाहर नगर थाने की पीसीआर और 2 एम्बुलेंस में तोड़फोड़ कर दी। इसके अलावा गाड़ियों को आग भी लगा दी। लोगों ने घटनास्थल पर कवरेज कर रहे पत्रकारों के कैमरे तक तोड़ दिए। बाद में कई पत्रकार थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे।

कई इलाकों में बंद रहेगा इंटरनेट
शहर में तनाव की आशंका के मद्देनजर विद्याधर नगर और आमेर इलाके को छोड़कर नार्थ के सभी इलाकों में इंटरनेट बंद रहेगा। शनिवार तड़के से ही इंटरनेट बंद करने की सूचना मिली है।

आगे तस्वीरों में देखें...


जयपुर के रामगंज इलाके में उपद्रव, पुलिस ने किए हवाई फायर, 5 पुलिसकर्मी व 1 युवक घायल







ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Ramganj Tension Case : Curfew in Five police thana area in jaipur, dead of one injured, two serious
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news ramganj tension case, curfew in jaipur, curfew in five police thana area in jaipur, dead of one injured, two serious, nuisance in aipur, nuisance in ramganj, ramganj chaupar tension in ramganj, arson in ramganj, police line jaipur, ramganj thana police station, police commissionerate jaipur, ramganj chaupar jaipur, nuisance in ramganj area of jaipur, fire in govt property, jaipur crime news, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved