जयपुर। भाजपा की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की ओर से भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रकल्प प्रमुख डॉ. मीना आसोपा की अध्यक्षता में हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के प्रमुख डॉ. मीना आसोपा ने बताया कि बैठक में 8 मार्च को झुंझुनूं में होने वाली मोदी की रैली में प्रकल्प के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया और प्रत्येक जिले में पेंटिंग प्रतियोगिता, वाहन रैली, खेल-कूद प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगता सहित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाले कार्यक्रम करने के निर्देश दिए।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के सह-प्रमुख आशीष गुप्ता ने बताया कि 4 मार्च को सीकर एवं झुंझुनूं में प्रदेश की बैठक एवं 7 मार्च को झुंझुनूं में वाहन रैली निकालने एवं पीले चावल बांटकर लोगों को सभा में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक को प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने संबोधित किया। बैठक में शील धाभाई, मंजू शर्मा, विजय लक्ष्मी, वीना, स्वाति परनामी, जितेन्द्र शर्मा, संतोष राजौरिया सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope