जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री से अपना दूसरा सवाल पूछा है कि ‘क्या यह माना जाए कि मंदिरों की चर्चा व चिंता आप लोग सिर्फ चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए करते हैं?’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पायलट ने कहा कि भाजपा हमेशा से चुनाव के दौरान मंदिर जैसे आस्था के विषय को केन्द्रबिंदु में रखकर अपनी चुनावी सियासत करती आई है। इस मुद्दे का भाजपा ने हर बार चुनाव में उपयोग कर जनता का भावनात्मक शोषण किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा धर्म के नाम पर जनता को भ्रमित करने के साथ ही विघटनकारी सोच को थोपने का काम किया है। प्रदेश की राजधानी में आस्था के केन्द्र मंदिरों को मेट्रो निर्माण के नाम पर बेरहमी से ध्वस्त कर दिया गया और इस दुष्कृत्य में एक या दो मंदिर नहीं वरन् पुरामहत्व के 300 से ज्यादा वास्तु के आधार पर निर्मित आस्था केन्द्रों का ध्वस्तीकरण कर दिया गया और इस प्रक्रिया के दौरान वर्षों से पूजित मूर्तियां न सिर्फ खंडित हुईं, वरन विस्थापन के दौरान जिन स्थानों पर मूर्तियों को रखा गया था, वहां से वे चोरी भी हो गईं।
उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से पूछा है कि ‘क्या यह माना जाए कि मंदिरों की चर्चा व चिंता आप लोग सिर्फ चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए करते हैं?’ और आशा जताई है कि स्वयं ही जनता की आस्था से जुड़े इस मुद्दे का जवाब मुख्यमंत्री खुद देने का श्रम करेंगी।
आपको बता दें कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने पिछले दिनों कहा था कि प्रदेश भाजपा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में राजस्थान गौरव यात्रा निकाल रही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा : स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक के लिए खड़ा है भारत
नीतीश कुमार पहुंचे विकास भवन, मंत्री सहित कई अधिकारी मिले गायब, सीएम ने जताई नाराजगी
चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित
Daily Horoscope