• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

वरदान में बदल गया है राजस्थान का रेगिस्तान... कैसे आप भी जानें...

जयपुर। आज निवेश की दृष्टि से राजस्थान देश का प्रमुख डेस्टिनेशन हो गया है, वहीं रेगिस्तान भी वरदान में बदल गया है। उन्होंने 9 देशों में भारत के राजदूतों को राजस्थान के औद्योगिक निवेश के सिनेरियो, कनेक्टिविटी, श्रम कौशल, कच्चे माल की उपलब्धता, सशक्त सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन आदि क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देते हुए प्रदेश में औद्योगिक निवेश व आर्थिक गतिविधियों में सहभागी बनने का आग्रह किया।
मुख्य सचिव बुधवार को सचिवालय में राज्य के आला अधिकारियों के साथ 9 देशों में भारत के राजदूतों/हाईकमिश्नर के साथ बैठक कर रहे थे। विदेशी राजनयिकों ने राजस्थान में मार्बल, ग्रेनाइट, फार्मास्यूटिकल, ज्वेलरी, टैक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन, यार्न, खाद्य प्रसंस्करण आदि क्षेत्रों में निर्यात की विपुल संभावनाएं जताईं, वहीं माल्टा के राजनयिक राजेश वैष्णव ने सीए प्रोफेशनल्स की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि राजस्थान गौरवशाली इतिहास के चलते पर्यटन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। ऎसे में अब प्रदेश को मेडिकल टूरिज्म और एजुकेशन हब के रूप में सामने लाने को कहा।

मुख्य सचिव ने कहा कि इंडस्ट्रीयल टैक्सटाइल, ब्लेंडेड फेब्रिक और इसके निर्यात, जेम ज्वैलरी आदि में जहां देश में शीर्ष पर है, वहीं देश का तीसरा बड़ा क्रूड ऑयल उत्पादक, जिंक, शीशा, सिलिका, लाइमस्टोन आदि खनिज उत्पादन में दूसरे, मोटे अनाज, ग्वार गम, सरसों, मसालों, सीमेंट आदि के उत्पादन में अग्रणी प्रदेश है। उन्होंने बताया कि विश्व मानचित्र पर जयपुर और राजस्थान जाना पहचाना नाम है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर रिफायनरी, पेट्रोलियम, गैस लिग्नाइट आदि के विपुल भंडारों के साथ ही सोलर एनर्जी में लीडर स्टेट के रूप में राज्य की पहचान बन चुकी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राजीव स्वरूप ने कहा कि रीको द्वारा 3044 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा चुके हैं, वहीं राजस्थान पहला प्रदेश है, जहां जापानी जोन में 52 कंपनियों का सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूसरा जापानी जोन विकसित हो रहा है। राज्य में दो कौशल विकास विश्वविद्यालयों द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में पूरे देश में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। श्रम सुधारों के क्षेत्र मेंअग्रणी प्रदेश हो गया है। वहीं वर्ल्ड बैंक और एक्जिम बैंक जैसी संस्थाएं राज्य के औद्योगिक व आर्थिक विकास की सराहना कर चुके हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Rajasthan is top destination for investment, Desert has become boon : Chief secretary db gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, rajasthan top destination for investment, desert, boon, chief secretary db gupta, ambassadors jaipur visit, ambassador of india, ambassador in jaipur, industrial activities in rajasthan, additional chief secretary industries rajiv swaroop, industry commissioner krishna kunal, mahindra sage jaipur, mahindra world city jaipur, amer fort jaipur, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, religious news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, उद्योग आयुक्त कृष्ण कुणाल, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, महेंद्रा सेज, आमेर किला जयपुर, राजदूतों की जयपुर में बैठक, राजदूत, हाईकमिश्नर, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राजीव स्वरूप, hindi news, news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved