जयपुर। राजस्थान महोत्सव के आयोजन के तहत रविवार की शाम मसाला चौक में एक शायरी और संगीत से सराबोर कार्यक्रम ‘सजदा’ का आयोजन किया गया, वहीं सेन्ट्रल पार्क में कथक समारोह-2018 में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। यह आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग और जयपुर विकास प्राधिकरण के सौजन्य से किया गया। रविवार का अवकाश के कारण इन दोनों ही कार्यक्रमों में काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मसाला चौक में आयोजित ‘सजदा’ में हरियाणा सरकार के पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं ‘कुरूक्षेत्र’ सहित छह पुस्तकों के लेखक एवं भाषा परिवर्तन कला में निपुण (वॉयस ओवर) विजयवर्धन ने अपने विशेष शायराना अंदाज में श्रोताओं को प्रभावित किया। हर्षवर्धन एक वॉयस ओवर कलाकार के रूप में अपनी आवाज कई वृत्त चित्रों, समाजिक सरोकारों के तहत होने वाले थिएटर्स एवं कवि सम्मेलनों में प्रस्तुत कर चुके हैं। जयपुर में भी उन्होंने अपनी इस महारथ का प्रदर्शन बेहद शानदार तरीके से किया। जिसका दर्शकों ने वाह-वाह और करतल ध्वनि से स्वागत किया।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope