जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बुधवार को बताया कि राजफैड द्वारा 16 हजार 228 किसानों से बाजार हस्तक्षेप योजना से 194.52 करोड़ रुपए के लहसुन खरीद की गई है। कोटा, बारां, बूंदी, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ एवं जोधपुर में 28 केन्द्रों पर 59 हजार 722 मै. टन की लहसुन खरीद हो चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
18 जून तक बेचने वाले सभी किसानों को हुआ भुगतानउन्होंने बताया कि जिन किसानों ने 18 जून तक लहसुन की उपज बेची थी, उनके बैंक खातों में ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है। इस प्रकार 15 हजार 669 किसानों को 183.23 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों का भुगतान एक सप्ताह में कर दिया जाएगा। प्रारम्भ में 11 केन्द्रों पर खरीद शुरू की गई थी, जिसे किसानों की मांग के अनुसार बढ़ाकर 28 किया गया।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope