• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

स्वस्थ पीढ़ी के निर्माण के लिए पोषण अभियान को जनांदोलन बनाएं : सराफ

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने स्वस्थ प्रदेश के निर्माण एवं भावी पीढ़ी को स्वस्थ व सक्षम बनाने के लिए प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे ‘पोषण अभियान’ में व्यापक जन सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने विभिन्न संस्थानों सहित जनप्रतिनिधियों से प्रत्येक बच्चे, किशोर-किशोरी, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को आवश्यक पोषण सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जनचेतना जागृत करने में सहयोग का आग्रह किया है।
सराफ ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपूर्ण सितंबर माह में विभिन्न गतिविधियां संचालित कर विभिन्न राजकीय विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिल-जुलकर कुपोषण मुक्त भारत के लक्ष्य को अर्जित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान में जनप्रतिनिधियों सहित पंचायतीराज, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों एवं निजी क्षेत्र के विभिन्न संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है।
चिकित्सा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सहित छोटे गांव-ढाणियों तक लाभार्थियों को कुपोषण निवारण, खून की कमी जांच, प्रसवपूर्व आवश्यक जांच-परामर्श की सेवाएं एवं दस्त निवारण उपचार के साथ ही स्तनपान इत्यादि सेवाओं की जानकारी एवं लाभ पहुंचाया जाएगा।
चिकित्सा मंत्री ने 10 सितंबर को सभी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान विशेष रूप से स्वास्थ्य एवं पोषण मेला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इन स्वास्थ्य एवं पोषण मेलों में बच्चों, किशोर-किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के लिए पोषण की जानकारी, कुपोषण की जांच व पहचान, प्रसव पूर्व-पश्चात जांच व परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान करके उन्हें निशुल्क कुपोषण उपचार सेवाएं देने के लिए जिला कुपोषण उपचार केन्द्रों पर रेफर भी किया जाएगा। इस मेले में लाभार्थियों को पोषण सामग्री व फल भी वितरित किए जाएंगे।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Perform public participation in nutrition campaigns across the state : kalicharan Saraf
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, nutrition campaigns, kalicharan saraf, medical minister kalicharan saraf, medical and health department rajasthan, ias veenu gupta, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, आईएएस वीनू गुप्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved