• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला सशक्तीकरण से सड़क निर्माण गतिविधियों तक का सीएसआर में संचालन

jaipur news : operation in the CSR from women empowerment to road construction activities - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य में महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, जल स्वावलंबन से लेकर सड़क निर्माण जैसी गतिविधियों तक का सफल संचालन सीएसआर गतिविधियोें के तहत किया जा रहा है। प्रदेश की ही श्री सीमेंट द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में 175 करोड़ रु. की सीएसआर गतिविधियां संचालित कर क्षेत्र के विकास में भागीदार बन रही है।

गौरतलब है कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसमें कारपोरेट सोशल रेस्पांसब्लिटी गतिविधियों के समन्वय व संचालन प्रोत्साहन के लिए अलग से विभाग होने के साथ ही सीएसआर पोर्टल बनाया हुआ है। सीएसआर पोर्टल पर औद्योगिक प्रतिष्ठानों को अपनी गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन सहयोग के साथ कार्यों को पोर्टल पर प्रदर्शित करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
सीएसआर गतिविधियों के तहत श्री सीमेंट द्वारा मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन के दो चरणों में रास, ब्यावर, सूरतगढ़ और खुशखेड़ा में एनीकट, जल संरक्षण ढांचे, एमपीटी, एसजीटी, सीसीटी आदि तैयार कराए गए हैं। श्री सीमेंट द्वारा सीएसआर के तहत मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण में भी जल संरक्षण गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
सीएसआर गतिविधियों के तहत ही श्री सीमेंट द्वारा सुगम यातायात के लिए रास से मांगलियावास तक 125 करोड़ रु. की लागत से रोड का निर्माण करवाया गया है। इसी तरह से साढ़े सात लाख रु. से सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत गांवों, स्कूलों में अवेयरनेस कार्यक्रमों, सस्ते व अच्छे शौचालय निर्माण के लिए प्रशिक्षण आदि कार्य किए जा रहे हैं। 10 गांवों में श्री पाठशाला के माध्यम से स्कूलों का संचालन, कम्प्यूटर लिटरेसी प्रोग्राम, कौशल विकास, वोकेशनल ट्रेनिंग जैसे कार्य किए जा रहे हैं। एजुकेट ए वुमेन- यू एजुकेट ए फैमेली को ध्यान में रखते हुए श्री शक्ति प्रोजेक्ट में महिला शिक्षण, कौशल विकास और सशक्तीकरण गतिविधियों से महिलाओं को जोड़ा गया है। महिलाओं को महेन्द्रा सेज में रोजगारपरक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। शुद्ध पेयजल गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : operation in the CSR from women empowerment to road construction activities
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, csr rajasthan, csr jaipur, women empowerment, road construction activities, csr portal, shri cement, shree shakti project, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, सीएसआर राजस्थान, सीएसआर जयपुर, श्री सीमेंट, श्री शक्ति प्रोजेक्ट, महिला सशक्तीकरण, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved