जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में अक्टूबर के मध्य से समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 3 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। पंजीकरण के अभाव में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद संभव नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने मूंग एवं उड़द खरीद के लिए अनुमति प्रदान कर दी है तथा मूंग का 2.39 लाख मीट्रिक टन तथा उड़द का 88 हजार 375 मीट्रिक टन खरीद लक्ष्य राज्य सरकार को दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किलक ने बताया कि शुरू में मूंग एवं उड़द की खरीद समर्थन मूल्य पर की जा रही है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए गतवर्ष की भांति ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक की गई है। ई-मित्र से पंजीकरण कराने पर किसान को 21 रुपए तथा समिति के खरीद केंद्र पर पंजीकरण कराने के लिए किसान को 10 रुपए का भुगतान करना होगा।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope