• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

पीएम मोदी को पीड़ा सुनाने अजमेर जाएंगे सरकार से नाराज एक लाख मंत्रालयिक कर्मी

जयपुर। लंबे समय से अपने वेतनमान के लिए संघर्षरत मंत्रालयिक कर्मचारियों में सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोश है। ज्ञातव्य है कि पिछले 14 दिन से प्रदेश के एक लाख मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं, जिससे 132 विभागों से जुड़े सभी कार्य पूर्णतया ठप हैं। 50 हजार मंत्रालयिक कर्मचारी प्रदेश की राजधानी जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में शिप्रापथ थाने के सामने महापड़ाव डालकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, किन्तु सरकार की संवेदनहीनता इतनी कि अभी तक अपने ही द्वारा किए गए समझौतों पर आदेश जारी करने के सम्बन्ध में वार्ता तक नहीं की है। इससे आक्रोशित मंत्रालयिक कर्मचारियों ने 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा में पहुंचकर अपनी पीड़ा उन्हें सुनाने का निर्णय लिया है।
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज सक्सैना ने बताया कि राज्य सरकार ने मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया है तथा भारी संख्या में महापड़ाव में अनशन पर बैठे मंत्रालयिक कर्मचारियों से संवाद नहीं करते हुए उन्हें आहत किया है। इसलिए प्रदेश का प्रत्येक मंत्रालयिक कर्मचारी अजमेर जाकर प्रधानमंत्री को अपनी पीड़ा से अवगत करवाएगा। इसी संदर्भ में प्रदेशाध्यक्ष ने बुधवार को ‘ग्रेड पे 3600, चलो अजमेर चलो’ छपी हुई टी शर्ट लॉन्च की। कर्मचारी ये टी शर्ट पहनकर अजमेर जाएंगे।
प्रदेश महामंत्री रमेश चन्द शर्मा एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने बताया कि अजमेर कूच के लए प्रदेशस्तर से लिए गए निर्णय अनुसार सभी जिलाध्यक्षों ने जिलेवार तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिनमें विभिन्न प्रकृति के कार्यभार के लिए टीमें बनाई जा रही हैं।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह राजावत, जितेन्द्र सिंह राठौड़, कमलेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश का मंत्रालयिक कर्मचारी सरकार के छलावे से पूर्णतया त्रस्त है और अब किसी भी परिस्थिति में अपनी मांगों को पूर्ण करवा कर ही दम लेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में अजमेर में एकत्र होकर एक लाख मंत्रालयिक कर्मचारी अपनी मांगों को पूर्ण करवाने के लिए प्रधानमंत्री से मिलेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : one lakh ministryal employees will go to ajmer to meet PM Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, ministryal employees, pm modi in ajmer, ministerial staff, demonstration of ministerial staff, ministerial employees warned rajasthan government, ministerial employees, demonstration of ministerial employees in jaipur, ministerial workers strike, rajasthan government, ministerial workers in rajasthan, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ, मंत्रालयिक कर्मचारियों का प्रदर्शन, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved