जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वयं अधिकारी छात्रावासों में रात्रि विश्राम कर व्यवस्थाओं का जायजा लें और बुनियादी सुविधाओं में जो भी कमी मिले, उसे तत्काल दूर कर बच्चों के लिए घर जैसा माहौल बनाएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. समित शर्मा ने शुक्रवार को अंबेडकर भवन सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जिला अधिकारियों को छात्रावास की व्यवस्थाओं को सुधारने, भवन सुधारो अभियान, ग्राम स्वराज अभियान, लम्बित छात्रवृत्ति भुगतान, न्याय आपके द्वार, छात्रावासों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एवं छात्रावासों में बायोमैट्रिक उपस्थिति के संबंध में जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास परेशान होते हैं, इसलिए छात्रावासों में कमियों को ठीक कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग द्वारा पहली बार शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि इस वर्ष सभी छात्रावासों में शत-प्रतिशत प्रवेश हो। निदेशक ने निर्देश दिए कि न्याय आपके द्वार के तहत लम्बित पेंशन प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ पात्र लोगों को विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर विशेष योग्यजन निदेशक अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र किशन, वित्तीय सलाहकार बृजेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (देवनारायण) डालचन्द वर्मा, आशोक जागिंड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope