जयपुर। जयपुर में फैल रही जीका वायरस से निपटने के लिए राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने एक अच्छी पहल की है। सभी नर्सेज अब मौसमी-बीमारियों से पीड़ित अस्पतालों में भर्ती मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में अतिरिक्त समय भी ड्यूटी देंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह बात राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी ने कही। आपको बता दें कि मंगलवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी के नेतृत्व में नव नियुक्त प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधमंडल ने नर्सेज द्वारा अतिरिक्त समय देकर मानव सेवा करने का आश्वासन दिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि प्रदेश के कई इलाके इस समय मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं। जयपुर भी इससे अछूता नहीं है। अभी जीका वायरस के बारे में लोगों में कई भ्रांतियां हैं। इस वायरस को पनपने से रोकना ही इससे बचाव का उपाय है। सैनी ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबंध सभी अस्पतालों में नर्सेज दो घंटे का अतिरिक्त समय देकर अस्पताल में भर्ती मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार करेंगे और जीका वायरस से बचाव व उपचार के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर डॉ. सुधीर भंडारी ने सभी को एक साथ सकारात्मक माहौल बनाए रख कर मानव सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि हम मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। हॉस्पिटल में छोटी-छोटी समस्याएं हैं, जिनका समाधान हमें आपस में मिलकर करना है।
प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि इस मौके पर उनके साथ प्रदेश
कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र शेखावत व बलराम चतुर्वेदी, प्रदेश संरक्षक
रामसजन यादव, जावेद अख्तर, तारा चंद जांगिड़, दिनेश गुप्ता, गंगाधर ओला,
संजय चौधरी, देवेन्द्र पंत, मदनलाल सहित सैकड़ों नर्सेज ने डॉ. सुधीर भंडारी
को बधाई शुभकामनाएं दीं।
आगे भी पढ़ें....
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope