जयपुर। विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से इन दिनों जगह-जगह कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जा रही है। अभी पाली जिले के रणकपुर में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से टिकटों के संबंध में रायशुमारी की। मुख्यमंत्री ने रणकपुर में कहा था कि दिसंबर 2013 में जीत के जिस फार्मूले से भाजपा 163 सीटें लेकर आई, उसी फार्मूले से इस चुनाव में भी हम ऐतिहासक जीत दर्ज कराएंगे। वह फार्मूला है जोश, समर्पण, आत्मविश्वास और कठोर परिश्रम जो भाजपा के हर कार्यकर्ता में भरा है।
रणकपुर के बाद अब मुख्यमंत्री भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को भरतपुर संभाग के भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, 21 अक्टूबर को अजमेर संभाग के अजमेर शहर, अजमेर देहात, टोंक, भीलवाड़ा, नागौर शहर, नागौर देहात के लिए तथा 22 एवं 23 अक्टूबर को जयपुर संभाग में जयपुर शहर, जयपुर देहात, सीकर शहर, सीकर देहात, झुंझुनूं, दौसा, अलवर जिलों के कार्यकर्ताओं से टिकटों को लेकर रायशुमारी करेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आजादी के बाद से ही विदेशी ताकतों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी
हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया,कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए दोनों गोल
केजरीवाल की रिहाई की खुशी में आतिशबाजी 'आप' कार्यकर्ताओं पर पड़ी भारी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
Daily Horoscope