जयपुर। स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने प्रदेश में जिला आईईसी समन्वयकों के माध्यम से आमजन में स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं के सघन प्रचार-प्रचार गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह कॉर्डिनेटर जिलास्तर पर स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारियों का प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं। बैठक में आगामी 4 माह में विशेष कार्ययोजना बनाते हुए संशोधित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, डॉटर्स आर प्रीसियस एवं मुखबिर योजना के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जैन ने गत 6 माह में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की कवरेज, बीएसबीवाई व आरबीएसके की सफलता की कहानियां, चिकित्सा संस्थानों में एमएमयू-एमएमवी वाहनों में संचालित एलईडी टीवी, स्क्रालर के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार, चिकित्सा संस्थानों की विजिट एवं सोशल मीडिया के सदुपयोग जैसे सात इंडिकेटर पर जिलावार गतिविधियों की जानकारी लेते हुए समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कम प्रगति वाले जिलों को बेहतर प्रदर्शन वाले जिलों से प्रेरणा लेते हुए आमजन को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम एवं निदेशक आईईसी डॉ. आरुषि मलिक ने सभी आईईसी समन्वयकों से जिले में संचालित आईईसी गतिविधियों एवं शुरू किए प्रचार-प्रसार की नवाचारों की समीक्षा की।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल बोले, महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था ध्वस्त
बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद, घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे : शाहनवाज हुसैन
Daily Horoscope