जयपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ रीजनल रूरल बैंक यूनियन (UFRRBU) एवं ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक ऑफिसर्स एवं एम्पलॉइज एसोसिएशन (अरेबिया) के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर की सात मांगों के लिए देश भर की सभी 56 ग्रामीण बैंकों में हड़ताल रखी जाएगी। बैंकों की शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी 26 से 28 मार्च तक ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाएंगे। इस कारण देशभर की सभी 56 ग्रामीण बैंकों की सभी शाखाओं में कोई काम-काज तथा बैंकिंग लेन-देन पूरी तरह से ठप रहेगा। आपको बता दें कि 29 मार्च को महावीर जयंती का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण चार दिन तक लगातार ग्रामीण बैंकों में लेन-देन ठप रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव बनवारी लाल नेहरा ने बताया कि इस हड़ताल को देश की केन्द्रीय नेशनल ट्रैड यूनियन सीटू ने जनरल कॉउंसिल में निर्णय लेकर समर्थन किया है। देश के अन्य ट्रेड यूनियन्स ने भी ग्रामीण बैंकों के अब तक के संघर्ष के इतिहास में पहली बार की गई इतनी बड़ी हड़ताल को समर्थन दिया है।
बेफी सहित बैंकों के अन्य संगठनों ने भी दिया नैतिक समर्थन
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
एनएसई को-लोकेशन घोटाले में ईडी ने तिहाड़ जेल में चित्रा रामकृष्ण से की पूछताछ
Daily Horoscope