जयपुर। एक छत और उसके नीचे प्रत्येक वर्ग के लिए उत्पाद जयपुराइट्स का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह नजारा है अमरूदों के बाग में चल रहे नेशनल हैंडलूम एक्सपो का। यहां 5 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की साड़ियां भी उपलब्ध हैं। एक से पांच लाख की रेंज में उपलब्ध कांजीवरम साड़ियां महिलाओं के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नाटक की दो बुनकर सहकारी समितियों की स्टॉल पर 5 हजार से पांच लाख तक की रेंज की एक से एक कांजीवरम साड़ियां उपलब्ध हैं। महिलाएं व युवतियां एक बार एक से पांच लाख रुपए तक की रेंज की कांजीवरम साड़ी को छूकर देखती हैं और उसकी खासियत की जानकारी लेने में नहीं चूकतीं। कर्नाटक के ही बुनकरों द्वारा एक्सपो में चार हजार से 12 हजार की रेंज में मैसूरी सिल्क और छह हजार से 15 हजार की रेंज में उप्पड़ा साड़ियां बिक्री के लिए प्रदर्शित की हैं। मध्यप्रदेश के स्टॉलों पर दो हजार से 15 हजार की रेंज की चंदेरी साड़ियां, 2500 से 15 हजार की रेंज में माहेश्वरी साड़ियां, 4 हजार से 7 हजार की रेंज में टसर साड़ियों के साथ ही मालबरी, कॉटर बांधनी और ब्यूटिक प्रिंट की साड़ियां आम आय वर्ग की पहुंच की उपलब्ध हैं।
कर्नाटक के एक स्टॉल धारक ने पांच लाख की साड़ी की जानकारी देते हुए बताया कि साड़ी पर सिल्वर का काम है और एक साड़ी बनाने में तीन से चार माह लग जाते हैं। इनमें कारीगरी का बारीक काम होता है और पूरे मनोयोग से साड़ी तैयार की जाती है।
यूपीएस के प्रबंध निदेशक पीके जैन ने बताया कि एक्सपो में हर आय वर्ग के लोगों की पहुंच की साड़ियां उपलब्ध हैं। एक्सपो में पांच से अधिक यूपी की स्टॉलों पर एक से एक बनारसी व जरी बॉर्डर की साड़ियां बिक्री के लिए प्रदर्शित की गई हैं। महिलाएं परिवार के साथ परिधानों को परख रही हैं और साड़ियों के साथ सूट खासतौर से पसंद किए जा रहे हैं।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
हंगामे के कारण मंगलवार को भी लोक सभा में नहीं हो पाया कामकाज,कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित
गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा
Daily Horoscope