जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश की सांस्कृतिक विविधताओं का दिग्दर्शन करवाने के लिए पिछले वर्षों से केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से आयोजित किए जा रहे भारत पर्व में इस बार भी राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति आकर्षण का केंद्र रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान पर्यटन सूचना केंद्र की अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुंजीत कौर ने बताया कि 26 जनवरी से 31 जनवरी तक दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला प्रांगण में आयोजित इस छह दिवसीय भव्य आयोजन में देश के लगभग सभी राज्यों के थीम पेवेलियन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खानपान, हस्तशिल्प कला के साथ ही पहली बार प्रदेश के बावर्चियों द्वारा पाक कला का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी होगा।
राजस्थान के लोक कलाकार 27 जनवरी को अपरान्ह अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसी प्रकार 29 जनवरी को राजस्थानी पाक कला का लाइव डेमोंस्ट्रेशन होगा। विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स के शेफ यह प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर राज्यों की थीम प्रदर्शनी एरिया में एक प्रदर्शनी स्टॉल एवं हस्त शिल्पियों के उत्पादों के स्टाल्स भी लगेंगे। इसके अलावा आयोजन स्थल पर राजस्थान के चलते-फिरते कलाकारो में कच्छी घोड़ी, गैर, कठपुतली कलाकार और राजस्थानी मेहंदी लगाने वाली कलाकार भी मौजूद रहेंगी।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope