जयपुर। स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने डैप संवाद-2 महा जागरूकता उत्सव में रिपोर्टिंग के लिए सराहनीय कार्य करने पर कार्यक्रम सहायकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को प्रशस्ति पत्र एवं डॉटर्स आर प्रीसियस का संदेश लिखे कप देकर सम्मानित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि गत 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 6200 से अधिक संस्थानों पर महा जागरूकता उत्सव डैप संवाद-2 आयोजित कर एक साथ एक ही समय में 11 लाख 51 हजार युवाओं को बेटी बचाओ का संदेश कार्यक्रम वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया में दर्ज हुआ है।
जैन ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश में गांव-गांव, प्रत्येक घर में डॉटर्स आर प्रीसियस का संदेश पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी डैप रक्षकों से बेटी बचाओ की चिंगारी को हमेशा प्रज्वलित रखने एवं हमेशा इस कार्यक्रम से जुड़े रहने का आह्वान किया।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope