• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालयों की विधियां (संशोधन) विधयेक 2018 ध्वनिमत से पारित

jaipur news : Methods of Rajasthan Technical Universities (Amendment) Bill 2018 Passage passed in rajasthan assembly - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य विधानसभा ने शुक्रवार को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालयों की विधियां (संशोधन) विधयेक, 2018 ध्वनिमत से पारित कर दिया।

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक को सदन में लाने के कारणों एवं उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियम, 2010 के उपबंधों को अंगीकार करने के लिए मंजूरी प्रदान की थी। इसके बाद इन विनियमों में वर्ष 2013 में संशोधन किए गए।

उन्होंने बताया कि कुलपति के अनुभव और चयन प्रक्रिया के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्यापकों एवं अन्य अकादमिक स्टाफ की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता एवं उच्च शिक्षा के मानकों के अनुरक्षण के उपाय) (द्वितीय संशोधन) विनियम, 2013 के खण्ड 7.3.0 को प्रभावी करने के लिए बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2017 की धारा 11 और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2006 की धारा 11 को संशोधित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विधेयक के द्वारा बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति की योग्यता में बदलाव किया जाएगा। अब इसमें टेक्निकल फील्ड का व्यक्ति होना अनिवार्य किया जा रहा है। माहेश्वरी ने बताया कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में अब कुलपति का पद रिक्त होने पर स्टोप गेप अरेंजमेंट में अतिरिक्त कार्यभार राज्य के ही किसी अन्य कुलपति को ही दिया जाएगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की सर्च कमेटी में अब एक प्रतिनिधि यूजीसी का होगा और एक प्रतिनिधि राज्य सरकार का होगा। उन्होंने बताया कि दोनों तकनीकी विश्वविद्यालयों के कुलपति की अधिकतम आयु 70 वर्ष की जा रही है। अब तकनीकी विश्वविद्यालयों के लिए क्वॉलिटी इंडेक्स वैल्यू सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसमें 18 पैरामीटर पर टेक्निकल कॉलेजों को ग्रेड दी जाएगी।

इससे पहले सदन ने विधेयक को जनमत जानने के लिए परिचालित करने के संशोधन प्रस्ताव को

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Methods of Rajasthan Technical Universities (Amendment) Bill 2018 Passage passed in rajasthan assembly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, methods of rajasthan technical universities amendment bill 2018, rajasthan assembly, higher education minister kiran maheshwari, bill pass in rajasthan assembly, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan assembly session 2018, राजस्थान विधानसभा, राजस्थान विधानसभा सत्र 2018, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालयों की विधियां संशोधन विधयेक, 2018, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved