जयपुर। परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से हर माह के तीसरे बुधवार को जिले में पुरुष नसबंदी दिवस का आयोजन किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, (प.क.) जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन के स्थायी साधनों को अपनाने में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की भागीदारी काफी कम है। परिवार नियोजन के स्थायी साधनों में सुरक्षित जल्दी और आसान होने के बावजूद पुरुष नसबंदी की हिस्सेदारी लगभग 1.5 प्रतिशत है।
इसे देखते हुए परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरुष नसबंदी दिवस आयोजित किया जाएगा। इस माह के तीसरे बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकसू, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगानेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांभर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूदू में पुरुष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope