• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

चिकित्सा मंत्री ने आरबीएसके मोबाइल डेंटल वेन एवं ई-निर्माण सॉफ्टवेयर का किया शुभारंभ

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने सोमवार को आईजीपीआरएस सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय स्वास्थ्य संर्वद्धन कार्यक्रम में आरबीएसके की 7 नई मोबाइल डेंटल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस मौके पर एनएचएम के अंतर्गत भवन निर्माण कार्यों को ऑनलाइन मॉनीटरिंग-प्रबंधन के लिए तैयार ‘ई-निर्माण’ सॉफ्टवेयर की भी लांचिग की और इसके लोगो का विमोचन किया।

सराफ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भवन निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन, उनकी प्रगति की समीक्षा, पारदर्शी तरीके से निर्माण एवं एजेंसियों को भुगतान करने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी व सुगम बनाने के लिए ‘ई-निर्माण’ सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सॉफ्टवेयर सिविल इंजीनियरिंग विंग के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी सातों संभागों के लिए एक-एक मोबाइल डेंटल वैन उपलब्ध कराई गई है। ये डेन्टल वैन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दांतों से संबंधित बीमारियों के निदान में महत्वपूर्ण कार्य करेंगी। इन मोबाइल डेंटल वेन का संचालन सेवा प्रदाता एजेंसी जीवीके तेलंगाना द्वारा भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभाग में, महाराजा विनायक डेंटल कॉलेज द्वारा जयपुर, व्यास डेंटल कॉलेज द्वारा जोधपुर संभाग में तथा संतोकबा दुलर्भ जी अस्पताल द्वारा अजमेर व कोटा संभाग में किया जाएगा। सराफ ने बताया कि आरबीएसके के तहत मोबाइल हैल्थ टीमों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों, राजकीय विद्यालयों एवं मदरसों में जन्म से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश में चिन्हित विकार पाए जाने पर अब तक 5 लाख 69 हजार बच्चों को रेफर कर उपचार करवाया गया।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान संचालित कर आगामी 7 अक्टूबर से चयनित 11 जिलों (अलवर, बीकानेर, बाड़मेर, धौलपुर, जालौर, जोधपुर, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, उदयपुर) एवं जयपुर प्रथम एवं द्वितीय के शहरी क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण से छूटे एवं वंचित रहे 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवतियों को टीके लगाए जाएंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Medical Minister kalicharan saraf inaugurates RBS Mobile Dental van
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, rajasthan medical minister kalicharan saraf, inaugurates rbs mobile dental van and e-nirman software, igprs auditorium jaipur, state health promotion program, national health mission, national child health program, intensive mission indradhanush campaign, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved