जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय भवनों में संचालित छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों, गृहों आदि भवनों में उचित रखरखाव, टूट-फूट की मरम्मत, रंग-रोगन, नवीन कार्य आदि के लिए विभाग द्वारा 10 अप्रैल से भवन सुधारो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राजकीय भवनों का रखरखाव किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने भवन सुधारो अभियान के संबंध में निर्देश जारी करते हुए जिला अधिकारियों से कहा कि प्रथम चरण में कार्यों का चिह्नीकरण, द्वितीय चरण में क्रियान्वयन एवं पूर्ण करने तथा तृतीय चरण में किए गए कार्यों का प्रभारी अधिकारियों द्वारा फील्ड में जाकर निरीक्षण कर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि भवन सुधारो अभियान की समय-समय पर विभिन्न स्तर पर प्रभावी मॉनीटरिंग करने की व्यवस्था की गई है। निदेशक ने बताया कि भवन सुधारो अभियान में छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों की मरम्मत आदि कार्य के लिए मैस समिति में बचत राशि, स्थानीय भामाशाह एवं जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope