जयपुर। देश के अब तक के सबसे बड़े स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ है की शुरुआत देशभर में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद एवं उद्बोधन के साथ शनिवार को अभियान शुरू हुआ। इस अभियान के तहत 15 सितंबर को जयपुर में वार्ड नं. 58 स्थित कठपुतली नगर से भी इस अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान में भाजपा के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन, महिला मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष कविता मलिक, वार्ड 58 के पार्षद अनिल शर्मा सहित वार्ड के कार्यकर्ता और आमजन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां मौजूद सभी भाजपा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने साफ-सफाई पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश दिया।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope