जयपुर। डिग्गी कल्याणजी महाराज की ताड़केश्वर महादेव से 16 अगस्त को शुरू होने वाली पदयात्रा के दौरान जयपुर शहर के क्षेत्र के 25 किलोमीटर क्षेत्र में नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नगर निगम के महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बताया कि जयपुर शहर में सफाई व्यवस्था के लिए यात्रा मार्ग को 9 भागों में बांटा गया है। इसमें जोन स्तर के अधिकारी को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। पहला यात्रा मार्ग ताड़केश्वर से रामनिवास बाग तक, दूसरा रामनिवास बाग से गणेश मन्दिर तक, तीसरा रिजर्व बैंक से टोंक फाटक पुलिया तक, चौथा टोंक फाटक से गोपालपुरा पुलिया तक, पांचवां गोपालपुरा चौराहा से दुर्गापुरा तिराहे तक, छठा दुर्गापुरा चौराहे से तारों की कूट तक, सातवां तारों की कूट से सांगानेर पुलिया तक, आठवां मार्ग सांगानेर पुलिया से चौधरी पेट्रोल पम्प तक तथा नौवां मार्ग चौधरी पेट्रोल पम्प से मालपुरा गेट तक निर्धारित किया गया है।
सभी भागों में जोन उपायुक्त प्रभारी उपायुक्त, सीएसआई, सहायक प्रभारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता एवं बीवीजी कम्पनी प्रतिनिधियों को लगाया जाएगा, जो नियमित यात्रा के दौरान फैलाने वाले कचरे का प्रभावी तरीके से निस्तारण करेंगे। नगर निगम के उपमहापौर मनोज भारद्वाज व सफाई समिति के चैयरमेन सर्वेश लोहिवाल, संजय जागिड़, राजेश गुप्ता डिग्गी कल्याणजी की यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था की नियमित प्रभावी मॉनीटरिंग करेंगे।
एक हजार सफाई कर्मचारी कचरा उठाने के लिए होंगे तैनात
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
पति के भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर हेरिटेज निगम के मेयर व पार्षद पद से निलंबित मुनेश गुर्जर
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
Daily Horoscope