• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार पर विश्वास रखे जैन समाज, धार्मिक आस्था के केंद्रों को नहीं होगा कोई नुकसान : CM

jaipur news : Jain society believes in the rajasthan government, will not suffer any loss to Religious faith centers : CM - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि धार्मिक स्थल जन-जन की आस्था और विश्वास के केंद्र होते हैं। राज्य सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी, जिनसे धार्मिक आस्था के केंद्रों को नुकसान पहुंचे। उन्होंने कहा कि जैन समाज को सरकार पर विश्वास रखना चाहिए। पदमपुरा और बरखेड़ा के अपने तीर्थों की रक्षा को लेकर उन्हें विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार जैन समाज की भावनाएं आहत नहीं होने देगी।

राजे शुक्रवार को जैन मुनि तरुण सागर महाराज के मुख्यमंत्री निवास पर आगमन के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इतने बड़े संत के चरण मेरे निवास पर पड़े हैं और उनकी चरण-वंदना का सुअवसर मुझे मिला है। उन्होंने कहा कि मीठा हर कोई बोलता है, लेकिन क्रांतिकारी मुनि तरुण सागर अपने कड़वे प्रवचनों के माध्यम से देश और समाज को नई दिशा दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वरीय कृपा और संतों का मार्गदर्शन मुझे हमेशा मिला है। उन्होंने कहा कि तीर्थों पर मेरा अटूट विश्वास है और मैं हमेशा इनके आगे शीश झुकाती हूं। ऐसे में किसी भी धर्म के आस्था स्थल का अहित हम कभी नहीं सोच सकते।

मुनि ने पिच्छिका लगाकर मुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद

इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने निवास के प्रवेशद्वार पर मुनिश्री की अगवानी की और पाद प्रक्षालन कर वंदना की। मुनि ने मुख्यमंत्री के सिर पर पिच्छिका रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि वे राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प में हमेशा सफल हों। मुनिश्री को विदा करने के लिए राजे मुख्यद्वार तक गईं।

मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास, जो कहती हैं, वहीं करती हैं

इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि तरुण सागरजी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बहुत ही विनम्र हैं और वे जो कहती हैं, वही करती हैं। जैन समाज को मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे बड़े राज्य का संचालन करना आसान कार्य नहीं है, लेकिन राजे पूरे धैर्य और कुशलता से सभी को साथ लेकर प्रदेश को आगे बढ़ा रही हैं।

नहीं करें जुलूस और प्रदर्शन

जैन मुनि तरुण सागर ने जैन समाज के लोगों से कहा कि वे अपने तीर्थ क्षेत्र को लेकर किए जाने वाले जुलूस या प्रदर्शन को वापस लें और समाज की भावना का आदर करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करें। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता पर जैन समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Jain society believes in the rajasthan government, will not suffer any loss to Religious faith centers : CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, jain society in jaipur, rajasthan government, religious faith centers in jaipur, rajasthan chief minister vasundhara raje, muni tarun sagar maharaj in jaipur, cmo jaipur, green field airport jaipur case, bada padampura jaipur, barkheda jaipur, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan election, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, बाड़ा पदमपुरा जयपुर, बरखेड़ा जयपुर, मुनि तरुण सागर महाराज, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जयपुर मामला, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved